गोमती मित्रों के प्रयासों का होगा सम्मान, बनवाऊंगा पक्की सीढ़ियां व घाट-- सांसद संजय सिंह
सुल्तानपुर :-गोमती मित्र मंडल द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम न केवल जनपद में बल्कि प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर भी जन जागरण एवं जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है, यह उद्गार राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीता कुंड धाम आगमन पर व्यक्त किया, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व गोमती मित्रों के निवेदन पर अपनी निधि से सीताकुंड धाम पर 13 लाख की लागत से स्थापित करवाई गई दो हाई मास्ट लाइट के लोकार्पण के लिए पहुंचे सांसद ने गोमती मित्रों के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुये कहा की भविष्य में अपनी निधि व जन सहयोग से पक्का घाट व सीढ़ियां भी बनवाऊंगा,अपने भव्य स्वागत व सम्मान से अभिभूत संजय सिंह ने कहा की अपने गृह जनपद में इस तरीके का सम्मान पाना उनके लिए बहुत बड़ी बात है,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने अपने धन्यवाद संबोधन में संजय सिंह को आभार प्रेषित करते हुए कहा कि एक निवेदन पर उनके द्वारा किए गए कार्य से पूरा धाम दूधिया रोशनी से जगमग हो गया है,कार्यक्रम में आजाद समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह,गोमती मित्र मण्डल के संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व सभी पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार