2

रूप लक्ष्मी फ़ैशन हाउस का महापौर ने किया शुभारम्भ

रूप लक्ष्मी फ़ैशन हाउस का महापौर ने किया शुभारम्भ

केएमबी ब्यूरो आनन्द कुमार

गोरखपुर। मेडिकल कॉलेज रोड विष्णु मन्दिर के निकट रूप लक्ष्मी फ़ैशन हाउस के नए शोरूम का शुभारम्भ महापौर सीताराम जायसवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर महापौर ने शुभकामना देते हुए कहा कि रूप लक्ष्मी फ़ैशन हाउस खुलने से  आधुनिक फैशन के वस्त्र लोगों को उपलब्ध होंगे। महापौर ने संचालक से आग्रह किया कि न्यूनतम दर पर गुड़वत्ता परक वस्त्र उपलब्ध कराएं। इससे पूर्व संचालक बालमुकुंद कुमार गुप्ता ने महापौर का स्वागत माल्यार्पण व बुके देकर किया। गुप्ता ने महापौर को आश्वस्त किया कि न्यूनतम दर पर वस्त्रों को आमजन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर राजू मद्देशीया, अरूण गुप्ता दुर्गेश गुप्ता, आनन्द कुमार, राजन चौधरी, दिनेश कुशवाहा, ओम प्रकाश कान्दू, जगदीश गुप्ता, शन्नी कान्दू समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6