मण्डल ब्यूरो कर्मराज द्विवेदी
सुल्तानपुर। जनपद मुख्यालय तिकोनिया पार्क में महाराजा निषादराज की जयंती मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम में समाज के बुद्धिजीवी गण, नेतागण, प्रधानगण द्वारा समस्त प्रबुद्ध समाज के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।युवा सम्राट योगेश निषाद, प्रधान भूमि व रमेश निषाद, निशा ट्रेडर्स के संयुक्त आयोजन एवं खेमई प्रसाद निषाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। क्रमागत आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार नंदलाल निषाद व साथियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सजातीय सम्मानित प्रधानगणों को सम्मान एवं अंत में भंडारे के आयोजन के साथ जयंती समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वक्ताओं की कड़ी में अपने विचार रखते हुए सुरेंद्र ने कहा समाज को शिक्षित व संगठित होना पड़ेगा। योगेश निषाद प्रधान भाई ने कहा समाज की शिक्षा व संगठन को संपूर्ण रूप से देख लूंगा। जयंती कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रेखा निषाद के साथ रेनू तिवारी, भाजपा महिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ तथा निषाद के साथ भारी संख्या में पार्क में लोग जमा रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'