भाजपाइयों ने जिला अस्पताल की सफाई की एवं वार्ड में मरीजों को बांटे फल
सुल्तानपुर। भाजपाइयों ने जिला अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। जिलाध्यक्ष आरए बर्मा के नेतृत्व में जिला अस्पताल में सैकड़ों भाजपा के पदाधिकारी गण व कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई अभियान चलाया। स्वच्छ भारत मिशन का अलख जगाने के लिए भाजपा की महिला नगर अध्यक्ष पूनम अग्रहरी ने सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा अस्पताल के वार्ड में मरीजों को फल वितरण किया गया। भाजपाइयों द्वारा सुबह से ही जिला अस्पताल में सफाई अभियान चला तथा फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आरए वर्मा, महामंत्री विजय, आकाश जायसवाल, रेनू सिंह, पूनम अग्रहरी, मंजू तिवारी तथा वार्ड के सभासद और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'