विशाल संत समागम में बालयोगी महराज बोले कि युवा दृढ़ संकल्पित होकर धर्म रक्षा के लिए कार्य करें
धर्म रक्षा को सर्वोपरि मानकर सदैव तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें- आचार्य महामण्डेलश्वर
बिछुआ। नगर के माता मां चौक स्थित श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान के श्री गणेश मठ में गुरूवार को विशाल संत समागम का आयोजन किया गया। संत समागम का शुभारंभ आचार्य महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 बालयोगी अलखनाथ औघड़ महाराज, महामण्डेलश्वर सर्वश्री कमल किशोर महाराज, डाॅ जोगेन्द्रनाथ महाराज, डाॅ सुरेन्द्र शर्मा, योगी विपुल समाधिनाथ महाराज, भागवतचार्य अनंत किशोर शरण महाराज, हभप सुरेन्द्र महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में श्री मंगलमूर्ति की प्रतिमा पर पूजन अर्चना के साथ किया गया। संत समागम में महामण्डेलश्वर कमलकिशोर महाराज ने कहा की रक्तदान कर अपनत्व की भावनाओं को बढ़ाया जा सकता है। महामण्डेलश्वर डाॅ जोगेन्द्रनाथ महाराज ने कहा की श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान धर्म रक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य धर्म प्रेमियों में आलख जगाने का अद्वितीय कार्य कर रहें। महामण्डेलश्वर डाॅ सुरेन्द्र शर्मा ने कहा बच्चों को संस्कारवान बनाकर अपनी संस्कृति की सुरक्षा करें। बतौर मुख्य अतिथि आचार्य मण्डलेश्वर श्री श्री 1008 बालयोगी अलखनाथ औघड़ महाराज ने कहा की युवा दृढ़ संकल्पित होकर धर्म रक्षा के लिए कार्य करें ताकि धर्म की पताका चहुंओर सम्पूर्ण भारत में पूरे मान सम्मान से लहराई जा सकें है। प्रत्येक व्यक्ति धर्म रक्षा को सर्वोपरि मानकर सदैव पूरी तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें सम्पूर्ण जगत का कल्याण हो सकें। संस्थान के महंत डाॅ वैभव अलोणी अलोणी को सिद्ध योग मठ अखाड़ा के प्रमुख एवं आचार्य मण्डलेश्वर बालयोगी महाराज के द्वारा महा मण्डलेश्वर के विभूषित करने की घोषणा की गई। श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान बिछुआ के द्वारा आचार्य मण्डलेश्वर श्री श्री 1008 बालयोगी महाराज को धर्म शिरोमणि अलंकरण, महामण्डेलश्वर कमलकिशोर महाराज, डाॅ जोगेन्द्रनाथ महाराज, डाॅ सुरेन्द्र शर्मा, विपुल समाधिनाथ महाराज, भागवतचार्य अनंत किशोर शरण महाराज को सेवा सुयश सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, पंडित पूनम मिश्रा समेत बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद रहें। तों वहीं मठ में माता रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमाएं स्थापित की गई। भजन संध्या में प्रसिद्ध भागवतचार्य अनंत किशोर शरण महाराज के द्वारा एक-एक से बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी गई। तथा कलाकार दीपक शर्मा, पल्लव शर्मा समेत स्थानीय कलाकारों ने भी भजनों में प्रस्तुति दी। समिति के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा, कला, पत्रकारिता, कृषि, धर्म आदि के उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था व महान विभूतियों को सम्मानित किया गया।
expr:data-identifier='data:post.id'