2

शासन प्रशासन द्वारा जारी सरकार के कार्यों को पूर्ण करना मेरी मुख्य प्राथमिकता आनंद कुमार नायक तहसीलदार सदर

 विवेकानंद उपाध्याय के एम बी संवाददाता




देवरिया। शासन प्रशासन द्वारा जारी सरकार के कार्यों को पूर्ण करना मेरा मुख्य प्राथमिकता है उक्त बातें आनंद कुमार नायक तहसीलदार देवरिया सदर ने हमारे संवाददाता को एक प्रेस वार्ता के दौरान दी उन्होंने कहा की माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आदेशानुसार सब को न्याय मिले के तहत तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है इस क्रम में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कुछ तो तुरंत कर दिया जाता है और कुछ मामलों का निस्तारण राजस्व अधिकारी को मौके पर भेज कर पूर्ण करा दिया जाता है जो मामले माननीय उच्च न्यायालय के अंतर्गत विचाराधीन है उसे छोड़ दिया जाता है उन्होंने बताया कि समय अनुसार पुलिस प्रशासन से भरपूर सहयोग मिलता रहता है उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे वाद जैसे नाला नाली चकरोड पर जो अवैध कब्जे हैं उसे प्रशासन के सहयोग से हटा दिया जाता है राजस्व वसूली पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां दो नायब तहसीलदार और 26 अमीन कार्यरत है जो क्षेत्र में जाकर प्रतिदिन राजस्व की वसूली करते हैं राजस्व वसूली से हम संतुष्ट हैं उन्होंने बताया कि बड़े-बड़े बकायेदारों को पुलिस प्रशासन के सहयोग से गिरफ्तार करके प्रक्रिया पूरी करते हैं विशेष परिस्थिति में जेल भी भेज देते हैं जनसुनवाई आवेदन पर उन्होंने अपने सहायक से आख्या प्रस्तुत करने को कहा उन्होंने तहसील क्षेत्र में रहने वाले हिंदू और मुसलमान दोनों को ईद और अक्षय तृतीया पर बधाई दिया तथा आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाने की अपील किया।

expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6