2

जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की पहली बैठक सुल्तानपुर प्रेस क्लब में हुई सकुशल संपन्न

जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की पहली बैठक सुल्तानपुर प्रेस क्लब में हुई सकुशल संपन्न

मंडल ब्यूरो कर्मराज द्विवेदी
 सुल्तानपुर । ,7 मई दिन  शनिवार।जिले का सबसे चर्चित संघठन जनहित पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की पहली बैठक  प्रेस क्लब सुल्तानपुर में सकुशल संपन्न हुई। आपको बताते चलें की संगठन के अध्यक्ष । अनिल सिंह  के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन किया गया । 
आयोजन में मुख्य वक्ता कर्मराज द्विवेदी ने  मुख्य रूप  से आयोजन की शुरुवात की कर्मराज़ द्विवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित। सभी पत्रकार बंधुओं का स्वागत सत्कार करते हुए अपना वक्तव्य दिया ।
सर्वेश सिंह ने अपने मीडिया बंधुओ को एकत्रित होने के लिए सचेत किया और कहा की जब तक हम सब लोग एक साथ संगठित होकर कार्य नही करेंगे तब तक समाज में हम उपेक्षित रहेंगे । बैठक  में आए पत्रकार बंधुओं ने अनिल सिंह ।का माला पहना कर स्वागत किया ।
 *इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री अनिल सिंह, आशुतोष सिंह,नारायण* *राय ,श्यामजी श्रीवास्तव(गोंडा), कर्मराज दूबे,सर्वेश कुमार सिंह,साधु यादव,विक्रमादित्य* *यादव,विकाश सिंह(जौनपुर),अरमान सेख़,विनय श्रीवास्तव(प्रतापगढ़),राशिद अली,* *कासिफ, सफीक अहमद,गुलाब सिंह,*
*रुखसार अहमद,* सतीश* *मिश्रा,मुकेश कुमार तिवारी( अंबेडकरनगर),डॉक्टर* *अखिलेश तिवारी( जौनपुर), एडवोकेट हंसराज चौरसिया,रामजी विश्वकर्मा,अफजल अहमद,अनीश* *अहमद,आशुतोष शुक्ला (अमेठी) आदि सम्मानित जन उपस्थित रहे।*
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6