2

गोसाईगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, उड़ा ले गए नगदी व मोबाइल फोन

गोसाईगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, उड़ा ले गए नगदी व मोबाइल फोन

केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सिरवारा गांव का है जहां बीती रात कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा एक घर को निशाना बनाकर 20 हजार रुपए की नकदी व 5 मोबाइल फोन चुरा ले गए। पीड़ित अफरोज अहमद का कहना है कि चोरों ने चोरी की घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब घर में सभी लोग सो रहे थे। अफरोज ने बताया घर में खटपट की आवाज आने पर जब मेरी आंख खुली तो देखा हमारे घर के कमरे में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के होने की शंका हुई।  जब तक कुछ समझ पाता  उससे पहले चोरी करने वाले व्यक्ति घर के बाहर अपनी नीले रंग की अपाचे गाड़ी यूपी 44 AW 0735 से भागने लगे। भागते वक्त चोरों की गाड़ी बंद हो जाने के कारण ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख चोर मौके पर अपनी मोटरसाइकिल वही छोड़कर फरार हो गए। चोरों की मोटरसाइकिल के पास से एक ऑनलाइन मंगाया हुआ पार्सल भी मिला है जिस पर किसी संदीप नाम के व्यक्ति का नाम लिखा हुआ है। जिसको 112 पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाने गई। इस संदर्भ में गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया प्रकरण संज्ञान में है मामले की तफ्तीश की जा रही है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. @Sultanpur-PM @Sultanpurpolice कृपया संज्ञान ले उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें

    जवाब देंहटाएं

7


8


 

6