2

समाजसेवी हिना किन्नर ने ज्येष्ठ मंगल पर आयोजित किया विशाल भंडारा

समाजसेवी हिना किन्नर ने ज्येष्ठ मंगल पर आयोजित किया विशाल भंडारा

केएमबी सौरभ शुक्ला

लखनऊ। ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार को वरिष्ठ समाजसेवी एवं किन्नर समाज की गुरु हिना किन्नर ने राष्ट्रीय किन्नर मंच के तत्वाधान में लवकुश नगर इंदिरानगर लखनऊ में विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यकम में मौजूद गायक मंडली की भक्तिमय प्रस्तुति से श्रोतागण भाव बिभोर हो झूमने लगे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक आशुतोष टण्डन, जयदेवी कौशल, मेयर सयुंक्ता भाटिया आमंत्रित थी। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर भंडारे में पधारे भक्तजनों को सबोधित करते हुए कहा कि किन्नर समाज के द्वारा इस तरह के आयोजन का किया जाना अत्यंत सराहनीय है। इस भव्य भंडारे का सारा श्रेय वरिष्ठ समाजसेवी हिना किन्नर को जाता है जिनके कुशल मार्गदर्शन में भक्तजन भंडारे का प्रसाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य कर रहे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को आश्वस्त कि यदि किसी की कोई समस्या हो तो एक सांसद एवं राज्यमंत्री की रूप में आमजन की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध हूं। विशाल भंडारे की आयोजिका समाजसेवी हिना किन्नर ने भंडारे में पधारे सभी अतिथियों को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया एवं कहा कि भंडारे में बड़ी संख्या किन्नर समाज के सहयोग के साथ स्थानीय निवासियों का भरपूर सहयोग रहा। हिना किन्नर ने कहा कि जिन लोगों ने हनुमानजी महराज की इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया  वे लोग बधाई के पात्र है और बजरंगबली महराज की उन सब पर कृपा बनी रही।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6