ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन
लखनऊ। ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को कुर्सी रोड बसहा लखनऊ में हनुमानजी महराज के दरबार मे भव्य एवं विशाल भण्डारे का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विशाल एवं भव्य भण्डारे का आयोजन चंदन मणि तिवारी एवं प्रतिमा तिवारी के द्वारा किया गया है। पूड़ी सब्जी एवं बूंदी का भोग संकटमोचन बजरंगबली को लगाने के पश्चात भंडारे का श्रीगणेश दोपहर बाद शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण कर संकटमोचन का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन बहुत ही प्रशंशनीय रहा। संकटमोचन हनुमानजी मन्दिर के पुजारी आशीष दास जी ने बताया कि यह हनुमानजी का सिद्ध मन्दिर है। यहां संकटमोचन के दरबार मे जो भी भक्त अपनी मुरादें लेकर आता है, बजरंगबली महराज उसके संकट को दूर कर भक्त की मनोकामना पूर्ण करते हैं। भंडारे के आयोजक चंदन मणि तिवारी ने हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया कि यह सब हनुमानजी की कृपा एवं प्रेरणा है, जिससे हनुमानजी का भंडारा आनन्दमय सफल हुआ। चंदन ने हनुमान जी से प्रार्थना किया कि संकटमोचन सभी के कष्टों को दूर कर सबके जीवन को खुशियों से भर दें। भंडारे के आयोजन में सौरभ शुक्ला, पंकज पाठक, नीतेश सिंह व शिवम शुक्ला को योगदान सराहनीय रहा।
Tags
विविध समाचार