खबर का दिखा असर भ्रष्ट लेखपाल हुआ ससपेंड

खबर का दिखा असर भ्रष्ट लेखपाल 
 हुआ ससपेंड

केएमबी रुक्सार अहमद
सुल्तानपुर। पिछले दिनों कादीपुर के लेखपाल भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर केएमबी न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था। पीड़ित की शिकायत को जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए।तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्दिष्ट किया था। लेखपाल पर तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए निलंबित कर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। पूरा मामला तहसील कादीपुर ब्लॉक करौंदीकला की ग्राम पंचायत गौरा टेकरी से जुड़ा है जहां बीते 12 जुलाई 2022 पीड़ित मोहम्मद अनवर द्वारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से लेखपाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत की गई। पीड़ित का आरोप था कि उनकी आबादी की जमीन का उनके परिवार के लोगों से ही विवाद चल रहा है जिसमें हल्का लेखपाल का काफी दखल है। इसी प्रकरण में मोहम्मद अनवर की पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए हल्का लेखपाल निर्मल ने पांच हजार रुपए मांगा था। पीड़ित की शिकायत के बाद जिलाधिकारी मामले को में संज्ञान लेते हुए जांच के लिए तहसीलदार कादीपुर को नियुक्त किया गया था। तहसीलदार कादीपुर ने दूरभाष पर बताया कि लेखपाल को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया शेष कार्यवाही जांच के उपरांत की जाएगी। अब देखना है कि जांचोपरांत लेखपाल के विरूद्ध कोई विभागीय कार्यवाही की जाती है या जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति कर मामले को दफन कर दिया जायेगा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال