सुल्तानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक, सोमेन बर्मा सुलतानपुर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार सुलतानपुर में आगामी बकरीद त्यौहार एवं कांवड़ यात्रा, सावन मेला एवं जुम्मा की नमाज व अग्नीपथ योजना के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी कादीपुर, प्र0नि0 को0नगर, प्र0नि0 एलआईयू, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वॉलेंटियर्स के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद का अमन-चैन बरकरार रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी को भी हस्तक्षेप की इजाजत नहीं है तथा सभी को आपस में प्रेम-सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु अपील की गयी। बैठक में सभी धर्म गुरुओं व धर्म के लोगों ने एक सुर में जनपद की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने का वचन दिया।
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
Tags