विनायक का हुआ गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज में चयन

विनायक का हुआ गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज में चयन

केएमबी सुनील कुमार

सुल्तानपुर। गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ उत्तरप्रदेश द्वारा प्रवेश के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम दिनांक 04 जुलाई 2022 घोषित हुआ। ग्रामीणांचल परिवेश में पले बढ़े ग्रामसभा पाकड़पुर निवासी वृजलाल सिंह व कैलाशी सिंह के पौत्र विनायक सिंह नें क्रिकेट में पूरे प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। यही नही पूरे अयोध्या मण्डल से विनायक इकलौते चयनित हुए हैं। विनायक के पिता संतोष कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय नूरपुर विकासखण्ड कादीपुर में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं और माता ज्योति सिंह गृहणी हैं।विनायक नें अपने चयन का श्रेय अपने पूरे परिवार के साथ साथ  अपने नाना सूर्यनाथ सिंह, मामा समीर व सुभाष को दिया।विनायक के चयन से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है। विनायक के चयन पर डॉ अम्बिकेश प्रताप सिंह, सर्वेश सिंह, अमरेंद्र सिंह, विनय विक्रम सिंह उर्फ बंटी, बबलू सिंह, पीयूष कुमार, राहुल मिश्र, ओम प्रकाश, चंचल तिवारी, रमेश पांडेय, अनिल यादव, अभिषेक सिंह, अरुण कुमार सिंह, गायत्री गौतम, राजन सिंह, सचिन सिंह नें प्रसन्नता व्यक्त की।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال