प्राथमिक शिक्षक संघ ने नावगत बी एस ए का स्वागत अभिनन्दन कियासभी पदाधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ देकर अभिवादन किया

प्राथमिक शिक्षक संघ ने नावगत बी एस ए का स्वागत अभिनन्दन  किया
सभी पदाधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ देकर अभिवादन किया

केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद

 
सुल्तानपुर 5 जुलाई 2022  प्रदेश में बेसिक विभाग में तमाम अधिकारियों का तबादला हुआ था जिसमे सुल्तानपुर जिले के वर्तमान बी एस ए दिवान सिंह मथुरा  स्थानान्तरण हो गया। सुल्तानपुर  दीपिका चतुर्वेदी  4 जुलाई को कार्यभार ग्रहण किया था। नावगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती  दीपिका चतुर्वेदी का सुल्तानपुर आगमन पर  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत अभिनन्दन किया।जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान बताया कि संगठन ने औपचारिक स्वागत करते हुए जनपद में शिक्षा की बेहतरी के लिए अपने हर संभव सहयोग को प्रस्तुत करते हुए जनपद के शिक्षकों द्वारा अपने दायित्वों को भली-भांति निर्वहन करने के लिए आश्वस्त किया साथ ही हर विभागीय कार्यों में अपने सहयोग और योगदान के लिए हर समय प्रस्तुत रहने का आश्वासन देने का आश्वासन देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा जनपद में छात्र और शिक्षक हितों में सहयोग किए जाने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में जनपदीय मंत्री डॉ एच बी सिंह संयुक्त मंत्री प्रशांत पांडेय ,कुड़वार अध्यक्ष/जिला प्रवक्ता निजाम खान ,कोषाध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा उपाध्यक्ष विनोद यादव, राम बहादुर मिश्रा, प्रतिमा सिंह, डॉ रीतेश सिंह,संगठन मंत्री प्रियंका त्रिपाठी, नरेंद्र पांडेय, बल्दीराय के अध्यक्ष राज बख्श मौर्य, भदैयाँ अध्यक्ष अंजनी शर्मा, दुबेपुर मंत्री हेमंत यादव ,भदइयां मंत्री राजकुमार यादव, बल्दीराय मंत्री शिवनारायण वर्मा, जयसिंहपुर कोषाध्यक्ष, राम मगन वर्मा  भदैयाँ कोषाध्यक्ष संतोष चौरसिया, धीरेन्द्र राव, शैलजा पांडे, शिल्पी गिरी,अनीता चौरसिया,निधि गुप्ता, मैथलीशरण मिश्रा, नरेंद्र वर्मा,राज कुमार गुप्ता,
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال