पीडब्ल्यूडी और पुल के ठेकेदार कर रहे हैं किसी बड़े हादसे का इंतजार
सिवनी। जिले के ग्राम देवघाट और मझगवा में वैनगंगा पुल का निर्माण लगभग 4 साल से रहा है। पुल के निर्माणाधीन होने के कारण पुरानी सड़क की हालत जर्जर हो गई है। जर्जर सड़क पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। राहगीर आये दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग है कि जागने का नाम नही ले रहा है। सड़क इस कदर जर्जर हो गयी है कि उसपर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश के मौसम में तो गड्ढा एवं कीचड़ युक्त सड़क पर सफर करना अत्यंत दुष्कर हो गया है। बारिश के दिनो मे गाड़ी फिसलने से हर दिन कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहे हैं। किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को यह दिक्कत नही दिख रही है क्योंकि वह तो कार में बैठ कर आते है। आखिर मरना तो गरीब जनता को ही है जिसमे अधिकांश दुर्घटना मोटरसाइकिल चलाने वाले के साथ होता है। मोटरसाइकल में सवार छोटे बच्चे व महिला आए दिन हादसे का शिकार हो रही है। राहगीर दुर्घटनाग्रस्त होकर अपने घर तक तो नही हॉस्पिटल जरूर पहुंच जाते है। आमजन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये से त्रस्त हैं। अब देखना है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कब आमजन की समस्या के प्रति गम्भीर हो सड़क को सही करते हैं या ऐसे ही सोते रहेंगे।
Tags
विविध समाचार