9 वर्षीय इंद्र मेघवाल की हुई निर्मम हत्या से आक्रोशित लोगों के द्वारा कादीपुर में निकाला गया कैंडल मार्च।
केएमबी सुनील कुमार
सुल्तानपुर।आज दिनांक 17/ 8/ 22 को सभी सामाजिक संगठन व सभी वर्ग के बुद्धिजीवी के द्वारा आज राजस्थान सरकार में दलितों के ऊपर जो शोषण अत्याचार अन्याय हो रहा है और हाल ही में घटित इंद्र मेघवाल उम्र 9 वर्ष को जातिवादी मानसिकता के कारण उसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक छैल सिंह प्रधानाध्यापक के द्वारा पीने वाले पानी के घड़े को छूने पर बेरहमी से बर्बरता पूर्वक मारा पीटा गया जिससे इंद्र मेघवाल की दर्दनाक मृत्यु हो गई इसी संदर्भ में आज जनपद सुल्तानपुर के तहसील कादीपुर के सभी बुद्धिजीवी वर्ग के द्वारा सैकड़ों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषी को फांसी की सजा दिलाने के लिए नारेबाजी की कैंडल मार्च जूनियर हाई स्कूल से होते हुए पटेल चौक कादीपुर में समापन किया गया जिसमें उपस्थित वरिष्ठ दयाराम, श्रीराम पुष्कर पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य ,राकेश रंजन प्रबंधक,राकेश सभासद, विनय प्रताप जिलाध्यक्ष ,एडवोकेट हरि शंकर राव,अनुज गौतम ,विनोद कुमार, एडवोकेट संत प्रकाश ,हरिशंकर मैनेजर, युधिष्ठिर,पुष्पराज,भीम प्रकाश,धर्मेन्द्र प्रबंधक, राम बहादुर, एडवोकेट विजय राज,एडवोकेट हनुमान प्रसाद त्यागी, विवेक कुमार जी बृजेश विक्रम ,नीतीश राणा, जितेंद्र कुमार, एसआर भारती , एडवोकेट रविशंकर,आशीष कुमार, सुरेश कुमार, अरुण कुमार ,विकास, मंगलेश योद्धा, प्रदीप कुमार, मनोज भारती, मुन्नालाल प्रधान, एडवोकेट बृजेश कुमार,एडवोकेट शंभू लाल, रजनीश कुमार , हरभजन अकेला,शिवकुमार एडवोकेट, सुरेश कुमार, रामकुमार, सुनील कुमार आदि सम्मानित साथी गण श्रद्धांजलि सभा और कैंडलमार्च में उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार