जिस ओर जवानी चलती है, उस और जमाना चलता है
नई दिल्ली। “जिस ओर जवानी चलती है उस ओर ज़माना चलता है।” भारत विश्व में सबसे अधिक युवाओं का देश है। कहते है कि युवा ही किसी देश की असली ताक़त होते है। युवा अपने मन में जो ठान लेते है उसे पूरा करके ही दम लेते है। इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा के प्रचार मंत्री सन्नी योगेश कौशिक का नाम आता है जो युवाओं के बीच में बहुत लोकप्रिय नेता है। सभी के सुख दुःख में समान रूप से सम्मिलित होते है। किसी प्रकार का कोई भेदभाव नही करते है। संगठन का कोई भी कार्यकर्ता हो किसी भी प्रकार से इन्हे याद करता है तो उसके लिए सदैव उपस्थित रहते है। योगेश कौशिक सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। तेज़ तर्रार निर्भीक मार्गदर्शक सन्नी योगेश कौशिक को अपने बीच पाकर ख़ासकर युवा वर्ग बहुत प्रसन्न होते है। पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों समारोहों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रहे है। युवा पूरे दिल्ली प्रदेश से बड़ी संख्या में जुड़ रहे है। भाजपा प्रदेश नेतृत्व को इनकी क्षमता पर पूरा विश्वास है और यह उस कार्य को बख़ूबी निभा भी रहे है। हर समय अपने कार्यकर्ता के लिए समर्पित रहते है। विगत दिनो कोरोना महामारी का प्रकोप होने पर जहाँ लोग अपने अपने घरों में सिमट गए थे। ऐसे समय में लोगों को राशन दवा आदि पहुँचाने में सबसे आगे रहें है। किसी को आकसीजन दिलवाना या दवा दिलाना ये अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की मदद करते थे ।लोग आज भी किसी प्रकार की सहायता की अपेक्षा करते है तो योगेश उसके लिए सदैव तैयार रहते है।
Tags
विविध समाचार