सब्जी बिक्रेता को लाठी डंडों से पीट पीटकर हमलावरों ने किया घायल

सब्जी बिक्रेता को लाठी डंडों से पीट पीटकर हमलावरों ने किया घायल

केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। बीते सोमवार की शाम दबंग हमलावरों ने सब्जी विक्रेता की लाठी डंडों से पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। मामला है भदैया ब्लाक के कामताग्ंज बाजार का है जहां शुभम जायसवाल नामक व्यक्ति सब्जी की दुकान लगाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है। एक तरफ जहां पुलिस अधीक्षक जनपद में अपराध मुक्त करने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अपराधी पुलिस को चुनौती देकर अपराध करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत पन्ना टिकरी कामतागंज निवासी शुभम जयसवाल पुत्रजोखन लाल बीते सोमवार की रात्रि अपने सब्जी की दुकान पर सब्जी व अन्य सामग्री बेच ही रहा था की वहां पर दो बाइक सवार हमलावरों ने सब्जी विक्रेता को लाठी डंडों से पीट पीटकर घायल कर दिया।सब्जी विक्रेता शुभम जयसवाल की पिटाई से पुरे क्षेत्र में दहशत का माहोल बना रहा। पीड़ित शुभम ने कहा की पाण्डेयपुर निवासी अमन यादव व एक अज्ञात व्यक्ति मेरी दुकान पर आए और बीना किसी बात की जानकारी किए लाठी डांडो से पीटने लगे। हमलावर उनकी पिटाई से शुभम को काफी चोटें आई। पीड़ित शुभम ने घटना की शिकायत कोतवाली देहात में देकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात शिवाकांत त्रिपाठी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है। पीड़ित की तहरीर पर एनसीआर दर्जकर पीड़ित का मेडिकल कराया गया। साथ ही प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही गांव के रहने वाले हैं। कुछ दिनों पहले दोनों पक्षों का आपस में विवाद हुआ था जिसमें थाना स्थानीय पर दोनों पक्षों के गार्जियन उपस्थित होकर सुलह समझौता कर लिए थे। उसी विवाद को लेकर फिर से विवाद उत्पन्न हुआ है। मामले की पड़ताल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال