निर्माणाधीन नवीन गोवंश आश्रय स्थल का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
केएमबी ऋतिक मिश्रा
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा गुरूवार को विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम पंचायत सौरमऊ देहात के घासीपुर में निर्माणाधीन नवीन गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि गोवंश आश्रय स्थल तक आने वाले सम्पर्क मार्ग का कुछ ग्राम वासियों द्वारा खतौनी की भूमि होने के कारण क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु भूमि के आवंटन के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल के अवशेष भूमि पर खॉई खुदवाई जाय।इससे पूर्व जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत उघरपुर, वि0ख0 दूबेपुर में निर्माणाधीन अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि अमृत सरोवर निर्माण के अवशेष कार्य को तत्काल पूर्ण करायें। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर संदीप सिंह, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी इशरत रोमेल, सचिव ग्राम पंचायत मन्नू कुमार, लक्ष्मण राम, रवि प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान सहित आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार