पीएम आवास से वंचित पात्रों के सम्बंध में आम आदमी पार्टी ने पांढुर्ना एसडीएम को सौपा ज्ञापन

पीएम आवास से वंचित पात्रों के सम्बंध में आम आदमी पार्टी ने पांढुर्ना एसडीएम को सौपा ज्ञापन

केएमबी मनोज चन्द्रवंशी

छिंदवाड़ा। आम आदमी पार्टी के प्रभारी तेजस सुरजुसे द्वारा जानकारी दी गयी हैं कि हमारे द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी पांढुरना को ज्ञापन देते समय यह मांग रखी है कि नगर के 30 वार्डों मे ऐसे अधिकांश गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से आज भी वंचित है एवं उसका लाभ गरीब परिवारो को नही दिया जा रहा है। कारण नगर के अधिकांश गरीब परिवार यदि आज नगर पालिका कार्यालय पांढुर्णा जा रहे हैं तो नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा उन्हें कहा जा रहा है कि इस योजना का अंतिम चरण समाप्त हो चुका है जिस कारण गरीब परिवार इस योजना में नियमानुसार लाभ नही ले पा रहा है तथा इस योजना में वंचित होकर रहना पड़ रहा है। वंचित गरीब परिवारों का आरोप है कि नगर पालिका कार्यालय में जब हम इस योजना में लगने वाले दस्तावेज जैसे कि नामांतरण प्रक्रिया, मकान टैक्स नामांतरन, आईडी में सुधार आदि को अधिक समय लगाया गया है जिस कारण समयानुसार हम प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में लाभ लेने हेतु आवेदन से वंचित हो गए है। इस आशय को लेकर गरीब पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों जिनमे हाफिज खान, नीलेश कलस्कर, सुरेंद्र डोंगरे, माधुरी बुवाड़े, अतुल लाड़, दीपक पराड़कर, पवन नेवारे आदि लोग उपस्थित थे एवं पुनः आवास योजना में वंचित गरीब परिवारों के आवेदन लिए जाने का ज्ञापन देकर मांग की गई।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال