पत्रकार संजय विश्वकर्मा पर ईट पत्थर चलाकर एवं फायरिंग कर किया गया जानलेवा हमला, पत्रकार ने लगाई न्याय की गुहार

पत्रकार संजय विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला, लगाई न्याय की गुहार

केएमबी विवेकानंद उपाध्याय

 देवरिया। जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी संजय विश्वकर्मा पर देर रात कुछ लोगो द्वारा मकान पर ईट पत्थर एवं जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया जिसमे संजय विश्वकर्मा बाल बाल बच गए। बता दें कि शनिवार की देर रात लगभग 11:00 बजे के आसपास दर्जनों की संख्या में बदमाशों ने पत्रकार के घर पर ईट पत्थर चलाने लगे। जब पत्रकार संजय विश्वकर्मा ने इसका विरोध किया तो अराजक तत्वों ने संजय विश्वकर्मा को जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार संजय विश्वकर्मा ने इसकी सूचना पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुट गई। संजय विश्वकर्मा का ने बताया कि हमारे पड़ोसी अर्जुन शर्मा मेरे दरवाजे पर दर्जनों लोगों को लाकर ईट पत्थर चलाने लगा और जब हमने उसका विरोध किया तो उसने कट्टे से हवाई फायरिंग कर दिया। फायरिंग से संजय विश्वकर्मा बाल बाल बच गए और उन्होंने कहा कि मेरे व मेरे परिवार के साथ यदि कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसके जिम्मेदार अर्जुन शर्मा होंगे। इस संबंध में कोतवाली नगर देवरिया से संपर्क किया गया तो बताया गया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जल्द ही उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال