शिक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान गिरा छत पंखा, पंखे की चपेट में आये दो शिक्षक गम्भीर रूप से हुए घायल
सुल्तानपुर। शिक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान गिरे पंखे की चपेट में आने से दो शिक्षिका के गंभीररूप से घायल होने की घटना के बाद बीआरसी कार्यालय में अफरा तफरी मच गई है। घायल शिक्षकों का कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है इलाज, अन्य शिक्षकों में नाराजगी , जर्जर भवन में नही लगे प्रशिक्षण, रविवार अवकाश के दिन प्रशिक्षण कराने की शीघ्रता ही क्या थी,जर्जर भवन जो इस बरसात में टपक रही है उसमें शिक्षको व छात्रों को बैठाना ही जोखिम वाला है। पंखे की चपेट में आने से घायल दोनो शिक्षिका में प्रिया सहायक अध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय परवर और सरिता सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय सोनारा में कार्यरत है जिनका रविवार को प्रशिक्षण तृतीय दिवस था। घटना के दौरान हड़कम्प मच गया। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष कूरेभार करुण सिंह मंत्री चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने दोनों घायल शिक्षिका को सामुदायिक केंद्र उपचार हेतु लाये जहाँ पर डॉ दीक्षित ने प्राथमिक उपचार किया और बताया हालात सामान्य है खतरे की कोई बात नही। विदित रहे कि जर्जर योग खस्ताहाल बीआरसी के हाल में प्रशिक्षण चल रहा था। यही नहीं बीआरसी के जर्जर हाल में हमेशा कोई न कोई कार्यक्रम या प्रशिक्षण हमेशा होता रहता है। इसके बाद भी जिम्मेदारों को स्थिति की गंभीरता का ध्यान नहीं है।मामला जिले के विकास खण्ड कूरेभार के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जुड़ा है।
Tags
अपराध समाचार