गर्लफ्रैंड की डिमांड पूरी करने के लिए फ्रेंचाइजी संचालक के साथ हुई थी वारदात
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। दोस्तपुर एसओ की कुर्सी खाने वाले दो शातिर अपराधी दबोच लिए गए हैं। पता चला है दोस्तपुर बाजार से फ्रेंचाइजी कर्मी तकरीबन ₹ 70 हजार की लूट के मामले में जो घटना घटित हुई थी। उस मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार दो व्यक्ति ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े हुई लूट के मामले मे दोस्तपुर एसओ सस्पेंड हुए थे। दिनदहाड़े हुई फ्रेंचाइजी संचालक से लूट की वारदात गंभीरता से लेते हुए एसपी ने कई टीमों का गठन किया था। खुलासे में पता चला कि सुल्तानपुर निवासी युवक नोएडा में नौकरी करने के दौरान एक बुलेट लूट ली थी। बुलेट का इस्तेमाल दोस्तपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना में भी किया गया।दो हथियार बन्द युवक लूट करने आए थे। जिसमें पीछे बैठे युवक ने बुलेट उतर कर लूट का प्रयास किया, लेकिन पीड़ित फ्रंचाईजी कर्मी ने उसे पकड़ लिया। तभी बुलट चालक ने अपने साथी को फंसता देख गोली दाग दी थी।गोली पीड़ित के हाथ में लगी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पता चला है एक गर्लफ्रेंड कि बढ़ती डिमांड के चलते लूट की घटना को किया गया था। इस सनसनीखेज वारदात में लूटा गया माल भी बरामद हुआ है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार