2

मेहनगर कस्बे में एसडीएम ने किया रामलीला का शुभारंभ

 मेहनगर कस्बे में एसडीएम ने किया रामलीला का शुभारंभ 

केएमबी विशाल सिंह

आज़मगढ़। मेहनगर कस्बे में श्री रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला मैदान में श्री रामलीला के मंचन की शुरुआत सोमवार की रात से शुरू हो गई है। इसका उद्धघाटन एसडीएम सन्त रंजन ने फीता काटकर व श्रीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती  किया। एसडीम सन्त रंजन ने कहा की यहां की रामलीला काफी पुरानी है। हम सभी लोगो को श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। प्रभु श्रीराम को अपने हृदय रूपी मानचित्र में उतारने से ही जीवन सुखमय और आनंदित होगा। बता दे की पहले दिन कलाकारों ने नारद मोह का मंचन किया। मंच पर नारद को बन्दर के रूप में देख लोग हसते हसते लोट पोट हो गए। इसी बीच भेजे गए दो गणों ने नारद को उनका बन्दर वाला चेहरा दिखाते है अपने इस रूप को देख नारद काफी क्रोधित हो जाते है और वहाँ से चले जाते है। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री महेंद्र मौर्य, कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल बरनवाल, संरक्षक वीरेंद्र आर्य, महामंत्री काली प्रसाद जयसवाल, डॉ विमल कुमार  विश्वकर्मासुनील जायसवाल, रमेश बरनवाल, प्रकाश चंद्र सेठ, प्रकाश गोंड, सुभाष चंद जायसवाल, केजी आर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6