कन्या परिसर बिछुआ की छात्राओं ने बीईओ ऑफिस के सामने बाहर दिया धरना

कन्या परिसर बिछुआ की छात्राओं ने बीईओ ऑफिस के सामने बाहर दिया धरना

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। कन्या परिसर बिछुआ में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब यहां भारती टांडेकर अधीक्षका का ट्रांसफर होने, भवन की सुविधा, स्कूल प्राचार्य एवं स्टाप एसटी एससी का होना चाहिए, छात्राओं का जातिगत शोषण न हो, अन्य बातों को लेकर सभी छात्राएं बीईओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गई और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगी। लगभग 400 छात्राओं ने बीईओ ऑफिस के सामने बाहर धरना दिया। जिला सहायक आयुक्त अधिकारी को धरना की जैसे ही जानकारी मिली तो तत्काल जिला सहायक संचालक उमेश सातनकार छात्राओं की समस्या सुने पहुंचे। छात्राओं को मनाने का प्रयास किया लेकिन छात्राएं नहीं मानी। जिला सहायक संचालक उमेश सातनकार ने तुरंत ही अधीक्षका का यथावत रहने का आदेश छात्रों को दिया गया और सभी समस्या को दूर करने के लिए 7 दिन का समय छात्राओं को दिया गया। बाद में जैसे तैसें छात्राओं ने धरना समाप्त किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال