हम मनमौजी कौन क्या करेगा जी, इस प्रकार की मानसिकता से ग्रामपंचायत को चला रहे हैं सचिव
सिवनी, सुनवारा। ऐसा ही एक मामला इस प्रकार की मानसिकता को लेकर सामने आया है जो कि ग्राम पंचायत भीमगढ़ विकासखंड छपारा जिला सिवनी मध्य प्रदेश से निकल कर आ रहा है जिसमें सचिव वचन लाल यादव जो कि ग्राम पंचायत में 10-11 वर्षों से कार्य कर रहे हैं लेकिन अब किसी प्रकार की किसी योजना से संबंधित ग्राम पंचायत के किसी भी सदस्य एवं नवनिर्वाचित पंच सरपंच की न सुनकर अपने मर्जी से कार्य कर रहे हैं जिसमें ग्रामीण जनों को खासी परेशानी भुगतना पढ़ रहा है। ग्रामीणजनों ने यह बताया कि पंचायत के सरपंच पंच और जनपद और ग्रामीणजन सभी के माध्यम से जिला कलेक्टर को आवेदन के माध्यम से सूचना दी गई एवं केवलारी विधानसभा के मुखिया विधायक राकेश पाल से भी निवेदन किया गया और उनसे अपनी समस्या के बारे में जानकारी दी गई कि दिनांक 16 अगस्त 2022 को ग्रामसभा के आयोजन की सूचना बैठक दिनांक को बैठक समय के 3 घंटा पूर्व उसी दिन सरपंच एवं पंचों को दी गई जबकि नियम अनुसार यह सूचना 1 सप्ताह पूर्व दी जानी थी जिसमें नोडल अधिकारी की भी ग्राम सभा में उपस्थिति नहीं रहे साथ ही नवनिर्वाचित सरपंच को उक्त दिनांक तक प्रभार भी नहीं दिया गया जिसके कारण उपस्थित लगभग 150 मतदाताओं के द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रभार के सात दिवस पश्चात विधिवत नोडल अधिकारी की उपस्थिति में पुनः ग्राम सभा का आयोजन किया जाए जो अभी तक नहीं हुआ है और यह भी बताया गया कि 1 सप्ताह के इंतजार के पश्चात दिनांक 23 अगस्त 2022 को ग्राम पंचायत सरपंच एवं पंच और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य सहित प्रतिनिधिमंडल ने जनपद पंचायत छपारा पहुंचकर जनपद पंचायत छपारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया जिसमें सचिव को मौखिक आदेश के तहत नवनिर्मित सरपंच को प्रभार दिए जाने का आदेश सचिव द्वारा दिया गया। साथ ही आवेदन के तहत सचिव को वर्ष 2014 से 2022 तक का आय-व्यय का लेखा-जोखा लिखित में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया किंतु सचिव एवं प्रभारी सरपंच द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2022 को केस बुक में 1 लाइन लिखकर प्रभार की औपचारिकता पूर्ण की गई। लेखा- जोखा की जानकारी चाहने पर भी आज दिनांक तक नहीं दी गई साथ ही दिनांक 24 अगस्त 2022 को ग्राम पंचायत भवन में प्रभार के दौरान उपस्थित सरपंच एवं पंचों एवं जनपद सदस्य की उपस्थिति में पंचों द्वारा सचिव को कहा गया कि ग्राम पंचायत एवं ग्रामसभा की बैठक के उपरांत ही ग्राम पंचायत के सभी निर्माण कार्य एवं अन्य सभी कार्य प्रारंभ किए जावे। यह भी बताया गया कि 1 सितम्बर 2022 को दोपहर 11:00 बजे ग्राम रोजगार सहायक द्वारा सरपंच को सूचना दी गई कि आज ही पौधरोपण किया जाना है आप उस स्थल पर चले। यह बताया गया क्योंकि पूर्व में सरपंच एवं पंचों द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2022 को सूचित किया गया था कि बैठक के उपरांत सी निर्माण एवं अन्य कार्य किया जाना है जिस पर सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा कहा गया कि जो भी बात कहना है वह लिखित में दें। सरपंच द्वारा तत्काल आवेदन लाकर सरपंच एवं पंचों की उपस्थिति कार्यालय ग्राम पंचायत भीमगढ़ में लिखित आवेदन दिया गया साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी छपारा को भी उक्त दिनांक में आवेदन दिया गया। सरपंच को दो दिवस पूर्व सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा ग्राम पिपरिया की पथरीली भूमि का चयन हेतु ले जाया गया जहां पर सरपंच द्वारा पथरीली भूमि पर वर्षा समापन को देखते हुए कार्य नहीं कराए जाने की बात की गई जो कि सरपंच की बात की अवहेलना की गई और बगैर जानकारी दिए मस्टररोल रोजगार गारंटी के मजदूरों की राशि जारी कर दिया गया 40 50 मजदूरों को कार्य पर जबरन कराया गया जो नियम विरुद्ध है। यह बताया गया कि 3 किलोमीटर पास ग्राम सुनवारा में नर्सरी है जिससे पौधे न खरीदकर छिंदवाड़ा जिले से भीमगढ़ लगभग 200 किलोमीटर दूर से अपनी मर्जी से बगैर सरपंच की सहमति से सचिव द्वारा अपनी मर्जी से पौधे खरीदे गए सरपंच को पौधों की कीमत भी नहीं बताई गई जबकि पड़ोसी पंचायत द्वारा 10 से ₹15 प्रति पौधे के हिसाब से खरीदे गए जो कि एक जांच का विषय है और भी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से सचिव को अवगत कराया गया लेकिन वह किसी भी प्रतिनिधि की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं रहता जिससे सरपंच और पंच और पंचायत के समस्त सदस्यों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी संबंध में ग्रामीण जनों ने कलेक्टर एवं केवलारी विधानसभा विधायक राकेश पाल से भी निवेदन किया लेकिन आज दिनांक तक इस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे ग्रामीण जनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है एवं ग्रामीणजन अब आंदोलन के लिए बाध्य होने के लिए तैयार हैं जिससे कि ग्राम पंचायत में हो रही समस्याओं को लेकर सभी को अवगत कराया जा सके जिसमें यदि किसी प्रकार की कोई भी घटना घटती है तो वह जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
expr:data-identifier='data:post.id'