सिपाही का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। अखंड नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो गया। वाहन चेकिंग के दौरान सिपाही का रिश्वत लेने का मामला सामने आते ही पुलिस महकमा सकते में आ गया है। पूरा मामला अखंड नगर थाने में तैनात सिपाही राधेश्याम यादव का है जो चेकिंग के दौरान नेमपुर बाजार में एक युवक को रोककर उसका लाइसेंस ले लिया। लाइसेंस लेने के उपरांत सेटिंग सेटिंग का मामला शुरू हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उस युवक का लाइसेंस वापस करने के एवज में सिपाही ने युवक से पैसे की डिमांड किया। डिमांड पूरी होने पर सिपाही ने युवक का लाइसेंस वापस कर दिया। इसी लेनदेन के दौरान पीड़ित युवक ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही की करतूत लोगों के बीच उजागर हो गई। वायरल वीडियो के संबंध में जब क्षेत्राधिकारी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो मेरे पास आया है जिसकी जांच की जा रही है जांच के उपरांत ही स्थिति से अवगत कराया जाएगा। अब देखना है कि जांच उपरांत दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध क्या कार्यवाही होती है।
Tags
विविध समाचार