विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

शासकीय महाविद्यालय कुरई के विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

शासकीय महाविद्यालय कुरई के विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई, सिवनी (मप्र) में स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं। यह अमृत महोत्सव जून 2022 से 15 अगस्त 2023 तक सम्पूर्ण भारत वर्ष में मनाया जाएगा। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव में उन सभी अज्ञात एवम ज्ञात बलिदानियों का स्मरण करेंगे जिनका देश को स्वाधीन कराने में उल्लेखनीय योगदान रहा हैं। इसी तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय कुरई में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से 5 से 13 सितंबर 2022 तक महाविद्यालय स्तर पर विविध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जैसे-निबंध, भाषण, फैंसीड्रेस इत्यादि। इन प्रतियोगताओं में प्रथम विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सहभागिता की। जिलास्तर पर यह प्रतियोगिता 22 व 23 सितंबर को सम्पन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं में नवीन शासकीय महाविद्यालय कुरई के विद्यार्थियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देते हुए जिलास्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी। अधोसरंचना के अभाव में संचालित कुरई महाविद्यालय के विद्यार्थियों के जज्बे की सभी बुद्धिजीवियों ने सराहना की।जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी-  1. फिजा खान - प्रथम (ज्ञात/अज्ञात बलिदानियों की छोटी प्रेरक कहानी), 2. सदफ नाज-द्वितीय (कविता गायन), 3. आलिया खान- द्वितीय (फैंसी ड्रेस), 4.फिजा खान (भाषण) द्वितीय। अन्य प्रतिभागी पूजा डोंगरे, ईशा लांजेवार, अनम खान, सानिया अंजुम। इन सभी प्रतियोगिओं को तैयार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका सहसंयोजक डॉ श्रुति अवस्थी, तीजेश्वरी पारधी, सारंग लडविकर, प्रो.जयप्रकाश मेरावी, डॉ कंचनबाला डावर के सहयोग से सम्पन्न कराया गया। आजादी के अमृत महोत्सव प्रभारी प्रो. पंकज गहरवार ने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों का आभार प्रकट करते हुए विजेता प्रतिभागियों की सराहना की।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال