2

सिंगोड़ी पेंच नदी विसर्जन घाट की हो रही साफ सफाई,राजाखोह ग्रामपंचायत और चौकी प्रभारी की अनोखी पहल

सिंगोड़ी पेंच नदी विसर्जन घाट की हो रही साफ सफाई,राजाखोह ग्रामपंचायत और चौकी प्रभारी की अनोखी पहल
 
केएमबी मनोज चंद्रवंशी

छिंदवाड़ा। विसर्जन घाट में बनाई जा रही घट विसर्जन को लेकर सीढ़ी। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिंगोड़ी पेंच नदी विसर्जन घाट पर दुर्गा विसर्जन घाट होने पर ग्राम पंचायत राजाखोह सरपंच सपना ललित चौरे और सिंगोड़ी चौकी प्रभारी राजेश साहू के द्वारा अभिनव पहल करते हुए विसर्जन घाट की साफ-सफाई और मशीनों के माध्यम से लेवली करण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से राजा खोह के सरपंच उपसरपंच और पंच के माध्यम से पेंच नदी विसर्जन घाट पर प्रतिमाओं को विसर्जित करने हेतु व्यवस्था बनाई जा रही है ताकि दुर्गा विसर्जन करने वाले भक्तो को किसी भी प्रकार की दिक्कत न जाए। इस अवसर पर पंचायत के सहयोग से विसर्जन घाट को सुसज्जित किए जा रहे है जिसकी तैयारियां पेंच नदी पर सिंगोड़ी पुलिस प्रशासन के सहयोग से यहां देखने को मिल रही है। इस अवसर पर चौकी प्रभारी राजेश साहू ग्राम पंचायत राजाखोह सरपंच सपना ललित चौरे, उपसरपंच अतरो गोविंद ऊईके, जगतराम सल्लाम, मुकेश अहके, सुनील कवरेती, मोहित अहके, नंदकिशोर विश्वकर्मा, सचिव अर्जुन सिंह रघुवंशी सहित अनेक लोग पेंच नदी घाट पर मौजूद रहे और व्यवस्थाओ को बनाया जा रहा है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6