आधार कार्ड के लिए सौ रूपये लेने के विरोध में वीडियो बना रहे युवक के साथ ग्राम प्रधान ने किया तांडव
मुजेहना, गोंडा। गाँव की जनता को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ने के जिन ग्राम प्रधानों को जिम्मा देती है वही ग्राम प्रधान जनता का शोषण कर धनउगाही करता है और जब इस शोषण के खिलाफ गाँव का कोई व्यक्ति करने विरोध करने की कोशिश की तो प्रधान को यह बात नागवार गुजरी। इसका एक ताजा उदाहरण मुजेहना ब्लॉक के ग्राम पंचायत अलावल देवरिया का है, जहां आधार कार्ड बनाने के नाम पर सौ सौ रूपये की वसूली हो रही थी। तभी एक युवक इस बात का विरोध करते हुए विडियों बनाने लगा, फिर क्या था प्रधान मुजीब खान के गुस्से का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने युवक से छीना झपटी करते हुए उस पर हाथ छोड़ दिया, हालांकि विडियों बनाने वाले युवक ने साहस दिखाते हुए मोबाइल फिर से उठाया और विडियों बनाता रहा, यह देख ग्राम प्रधान ने दौड़कर युवक को पीटने के लिए डंडा उठाया ही था तभी एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें रोक लिया। कुछ देर में वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल किया जाने लगा। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि वायरल विडियों की सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। यदि प्रधान अथवा किसी कर्मचारी द्वारा आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध रूप से वसूली की बात सामने आती है तो निश्चित तौर पर कार्यवाही की जायेगी।
Tags
अपराध समाचार