2

उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में नर्सिंग होम एवं मेडिकल स्टोर संचालकों में एवं अफरा-तफरी का माहौल दिखा

उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में नर्सिंग होम एवं मेडिकल स्टोर संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल दिखा

केएमबी दीपक सिंह

आजमगढ़। मेहनगर के उप जिलाधिकारी संत रंजन द्वारा लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। उप जिलाधिकारी द्वारा खरिहानी बाजार में स्थित तमाम नर्सिंग होम एवं मेडिकल स्टोर की जांच की गई। एसडीएम द्वारा जांच किए जाने की भनक मिलते ही अवैध तरीके से संचालित कर रहे हैं नर्सिंग होम एवं मेडिकल स्टोर संचालक शटर गिराकर भागते दिखे। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में जो भी गलत तरह से नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी सेंटर या मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा खरिहानी में संचालित प्रसाद सर्पदंश क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। मौके पर करीब 70 बॉयल एंटी वेनम पाया गया। उप जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों, नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी चलाने वाले के बीच अफरा तफरी एवं भगदड़ का माहौल देखा गया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6