ब्लाक प्रमुख पल्हना के नेतृत्व में क्षेत्र में जगह-जगह पर चलाया गया सफाई अभियान
पल्हना आजमगढ़। पल्हना विकासखंड के तेजतर्रार ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह उर्फ सोनू के नेतृत्व मे जगह जगह सफाई अभियान चलाया गया जिसमें पल्हना माता मंदिर परिसर, अमृत सरोवर विकासखंड परिसर में सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं बूथ अध्यक्षों के साथ स्वयं सफाई अभियान में लगे रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यकारी योजनाओं को लेकर भी लोगों को जागरूक किया और कहा की स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना है। स्वच्छ भारत मिशन 'क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया' एवं वहां के लोगों से आग्रह भी किया कि साफ सफाई पर आप लोग स्वयं ध्यान दीजिए। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होकर महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक चलेगा। जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कभी रक्तदान, कभी सफाई अभियान, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और भी तमाम योजनाएं को लेकर सभी कार्यकर्ता एवं लोग जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे। मौके पर अनुराग सिंह सोनू, विक्रांत सिंह, डीके, राजेश, प्रिंस, रामा साहु, जयदीप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार