26 अक्टूबर को आयोजित होगा श्रीमती शोभावती स्मृति महोत्सव, 21 विभूतियों को दिया जाएगा अवध रत्न सम्मान-2022
ऐमीआलापुर, अयोध्या। भोलानाथ शोभावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में चतुर्थ श्रीमती शोभावती स्मृति महोत्सव का भव्य आयोजन पूरा ब्लाक के रसूलाबाद (सुबटहा) में भैया दूज के पर्व पर आगामी 26 अक्टूबर को 11 बजे से किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए ट्रस्टी/आयोजक राजेश चौबे ने बताया कि संस्था द्वारा पूरे वर्ष रक्तदान शिविर के माध्यम से ब्लड मुहैया कराया जा रहा है और इसके साथ ही निरन्तर नेत्र व स्वास्थ्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, वृक्षारोपण, नशा उन्मूलन, भोजन व कम्बल वितरण,वस्त्र वितरण आदि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और संस्था का मूल उद्देश्य ही निर्धन, जरूरतमंदों व असहाय की सेवा करना है है। इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से समय समय पर रामलीला,नाटक,आल्हा, बिरहा, कवि सम्मेलन,लोकगीतों का भी भव्य आयोजन किया जाता है जिससे युवा पीढ़ी भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से परिचित हो सकें। संस्था द्वारा प्रत्येक भैया दूज को श्रीमती शोभावती स्मृति महोत्सव मनाया जाता है, जिसमें गरीबों को कम्बल वितरण किया जाएगा और अवधी की मशहूर लोकगायिका प्रकृति यादव व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक समारोह के मध्य अयोध्या मंडल के उन 21 विभूतियों को अवध रत्न -22 से अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाजसेवा,कला,शिक्षा, चिकित्सा,रक्तदान, देहदान,सेवा पर्यावरण संरक्षण इत्यादि के लिए उत्कृट योगदान दिया है। इसके अलावा प्रत्येक रविवार को संस्था द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक जरूरत लोगों को चिन्हित कर उन्हें कम्बल व भोजन मुहैया कराएगा और ये सेवा पूरी ठंड तक जारी रहेगा।
Tags
विविध समाचार