2

पिछले 4 माह से मानदेय न मिलने के कारण ग्राम रक्षक कोटवारों के परिवार भुखमरी के कगार पर

पिछले 4 माह से मानदेय न मिलने के कारण ग्राम रक्षक कोटवारों के परिवार भुखमरी के कगार पर

केएमबी संदीप डेहरिया 

सुनवारा, सिवनी। शासन की जिम्मेदारियों को निर्वाहन करने वाले ग्राम रक्षक कोटवार जो कि ग्राम में प्रमुख रूप से ग्राम की समस्त सेवाओं के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और शासन की योजनाओं एवं ग्राम में किसी भी प्रकार की घटना को शासन तक पहुंचाने में कार्य करने में ग्राम कोटवारों की प्रमुख भूमिका होती है। तहसील कार्यालय में भी इनकी प्रमुख रूप से आवश्यकता है लेकिन यह अपने परिवारिक समस्या आर्थिक तंगी से गुजरने को मजबूर हैं क्योंकि इन्हें लगभग चार-पांच महीनों से मानदेय नहीं मिला है जिससे धनोरा विकासखंड जिला सिवनी के ग्राम रक्षक कोटवारों के द्वारा सामूहिक रूप से धनोरा विकासखंड के तहसीलदार एवं जिला कलेक्टर के नाम से आवेदन किया और बताया गया कि जल्द से जल्द मानदेय प्रदान करे। गृहस्थ जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए पैसों की बहुत आवश्यकता होती है और बताया कि यह ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें बहुत कम मानदेय पर भी कार्य करना पड़ता है फिर भी इनकी मानदेय में बहुत लेटलतीफी होती है जिससे आर्थिक तंगी के कगार पर हैं।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6