2

जिलास्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त 46 आवेदन के शीघ्र निस्तारण के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिलास्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त 46 आवेदन के शीघ्र निस्तारण के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

 केएमबी ब्यूरो विनोद मरकाम 

सिवनी। शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं अपर कलेक्‍टर सुनीता खंडाईत ने की। जनसुनवाई ग्राम मंडवा तहसील छपारा समस्त ग्रामवासियों द्वारा ट्रांसफार्मर लगाए जाने विषयक, ग्राम हिनोतिया निवासी हुकम भारती द्वारा गरीबी रेखा राशन कार्ड बनाने विषयक, ग्राम छीतापार तह.घंसौर निवासी श्री कमलेश द्वारा अतिवृष्टि से नलकूप (बोर) धसक जाने, खराब होने पर आर्थिक सहायता राशि दिलवाये जाने विषयक, ग्राम फुलारा निवासी श्री घूड़न सेन द्वारा करेंट से भैंस की मृत्यु होने के कारण सहायता राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम सर्राहिरी निवासी संतोष कुमार द्वारा भू-अभिलेख दुरूस्ती कराने विषयक, शास्त्री वार्ड निवासी कृष्णा डहेरिया द्वारा आवासीय पट्टा प्रदान किए जाने विषयक, ग्राम कंडीपार समस्त ग्रामवासियों द्वारा आवागमन मार्ग स्थित नाले पर पुलिया निर्माण कराने विषयक, तहसील घंसौर ग्राम मोहगांव के ग्रामीणों द्वारा नाले निर्माण कार्य की जांच कराने एवं निर्माण कार्य की मजदूरी राशि दिलाए जाने विषयक, ग्राम खामखरेली निवासी रामभरोस बरकड़े द्वारा वनाधिकार भूमि पट्टा प्रदाय किए जाने विषयक सहित कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके शीघ्र निराकरण के निर्देश कलेक्टर डॉ फटिंग ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए गए।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6