2

बिछुआ। बीआरसी भवन मे अंकुर अभियान: प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को दिया गया 5 दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण

बिछुआ बीआरसी भवन मे अंकुर अभियान: प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को दिया गया 5 दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। विकासखंड के प्राथमिक स्कूलों में अंकुर अभियान के तहत शिक्षकों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को प्राप्त करना है। जिससे कक्षा 1 और 2 के बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें, उन्हें बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त हो सके। पहले शिक्षक सीखेंगे उसके बाद यहीं शिक्षक स्कूल में जाकर बच्चों को सिखाएंगे। इसी उद्देश्य के साथ निपुण भारत के अंतर्गत कक्षा 1 और 2 को पढ़ाने वाले शिक्षकों का मिशन अंकुर के तहत 5 दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण बिछुआ बीआरसी भवन में दिया गया  प्रशिक्षण का प्रारंभ बीआरसी आरएन पाल के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ किया। इसके पश्चात मास्टर ट्रेनर्स द्वारा शिक्षकों को राज्य शिक्षा केंद्र की अपेक्षाओं के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। वहीं इस प्रशिक्षण का प्रभारी एच आर कुरैशी  को बनाया गया है। शिक्षण में चतुर्थ दिवस में पधारे अधिकारी मांटेसरी स्कूल से  बरखा में अनीता सक्सेना तथा छिंदवाड़ा ECCE जिला प्रभारी अनुराधा श्रीवास्तव द्वारा अपने अनुभव को बताया गया तथा प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक जानकारी को बतलाए गए इसी प्रकार प्रशिक्षण के पांचों दिवस का कार्यक्रम योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण हुआ और प्रशिक्षण को अंतिम क्षणों में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ अंतिम रूप दिया गया विशेष रुप से उपस्थित प्रशिक्षण समापन पर उपस्थित बीएसी  जयदेव खरपूसे  हेमराज साखरे प्रशिक्षण प्रभारी एचआर कुरेशी वह सभी प्राइमरी के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6