2

शासकीय महाविद्यालय कुरई में आयोजित हुआ युवा उत्सव

शासकीय महाविद्यालय कुरई में आयोजित हुआ युवा उत्सव

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अन्तर कक्षा महाविद्यालय स्तर युवा उत्सव का आयोजन धूमधाम व हर्षोल्लास से किया गया। प्राचार्य पवन सोनिक ने युवा उत्सव का शुभारंभ किया। युवा उत्सव में अधिकतम विद्यार्थियों की सहभागिता रही। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए युवा उत्सव प्रभारी डाॅ. कंचनबाला डावर, डाॅ. श्रुति अवस्थी, तीजेश्वरी पारधी, जयप्रकाश मेरावी, सारंग लाडविकर, डाॅ. राजेन्द्र कटरे इत्यादि प्राध्यापक उपस्थित रहे। युवा उत्सव के इस आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक, सांगीतिक, साहित्यिक एवं रूपांकन गतिविधियों में उत्साह से सहभागिता की। पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिताओं को तीजेश्वरी पारधी व डॉ कंचनबाला डावर ने उत्साह से सम्पन्न कराया। अंतरकक्षा महाविद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागी 19 व 20 अक्टूबर अंतर महाविद्यालय जिला स्तर पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगें। इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक व मीडिया प्रभारी प्रो0 पंकज गहरवार ने कहा कि युवा उत्सव का उद्देश्य कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है इससे विद्यार्थियों में अध्ययन के अतिरिक्त सांस्कृतिक एवं विविध कलाओं एवं साहित्य की क्षमता का विकास होता है। युवा उत्सव आपसी सामंजस्य, सौहार्द्र और सहयोग की भावना में वृद्धि करता है। युवा उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में किम्मी पराते, अभिषेक नागवंशी, शिफा अंजुम, रेहाना खान, निकिता नागवंशी, शिवम शिव, शुभम सोनी, राजकली भलावी, रोहित मरकाम, ईशा लाजेंवार, सदफ नाज, फिजा खान, सानिया अंजुम, पूजा डोंगरे, अनम खान इत्यादि विद्यार्थियों का योगदान रहा।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6