2

रजोला के दंगल में एक से बढ़कर एक कुश्ती का किया गया प्रदर्शन

रजोला के दंगल में एक से बढ़कर एक कुश्ती का किया गया प्रदर्शन

केएमबी मनोज चंद्रवंशी

सिंगोड़ी। अमरवाड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रजोला में विशाल दंगल का आयोजन किया गया है जिसमे एक से बढ़कर एक कुश्ती का प्रदर्शन दंगल में भाग लेने वाले दंगल प्रेमियो ने लिया। इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिला सहित आसपास क्षेत्र के अनेक दंगल पहलवानो ने भाग लिया और अपना जोर आजमाया जिसमे दंगल पहलवानो ने अपने कर्तव्यों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महिला कुश्ती का भी आयोजन हुआ जिसमे महिलाओ ने भी दंगल की कुश्ती में भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, विधानसभा प्रभारी उत्तम ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष नीलेश कंगाली, पूर्व कैविनेट मंत्री चंद्रभान सिंह चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष जैन, जनपद सदस्य योगेश यादव, मुकेश यादव,  विनोद चंद्रवंशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6