2

बाहुबली चौक में हुआ भव्य गरबा नृत्य कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

बाहुबली चौक में हुआ भव्य गरबा नृत्य कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। बाहुबली चौक में भव्य हुआ गरवा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सिवनी  नगर के बाहुबली चौक में विगत वर्षों अनुसार इस वर्ष की गरबा कार्यक्रम आयोजित हुआ। राकेश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि गरबा कार्यक्रम के आयोजक अधिवक्ता अजय बाबा पांडे द्वारा लगभग 11 वर्षों से बाहुबली चौक में विन विन गरबा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मुख्य अतिथि दिनेश मुनमुन राय विधायक सिवनी, आलोक दुबे जिलाध्यक्ष भाजपा सिवनी, श्रीमती शेफाली अभय निगम संचालक यूनिवर्सल सेमरोक, सफीक खान अध्यक्ष नगर पालिका सिवनी, श्रीमती मालती पांडे पार्षद एवं समस्त पार्षद गण नगर पालिका सिवनी की गरिमामय उपस्थिति में आयोजन समिति के स्वर्गीय अभय बी निगम, स्वर्गीय रवि महाराज, स्वर्गीय अखिलेश अवस्थी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई।  कार्यक्रम में मृत्युंजय ग्रुप शिवाय ग्रुप एवं अन्य ग्रुपों ने अपनी प्रस्तुति दी कार्यक्रम में दर्शकों का उत्साह देखने को मिला। लोगों की भीड़ देखकर गरबा करने वाले ग्रुपों का उत्साह वर्धन बढ़ता रहा और कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। आयोजन समिति के संजय मालू, सुनील मालू, संतोष अग्रवाल, नरेश दिवाकर, अनिल जायसवाल, के के चतुर्वेदी, राजीव मिश्रा, जितेंद्र चौकसे, राजेश गुप्ता, आशीष अग्रवाल,  निलेश रिंकू गहलोत, शिवम निगम जिला प्रतिनिधि हरिभूमि,  दया बघेल, राकेश मालवीय, चिटा सलामे, राहुल वानखेड़े, आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के मंच संचालन के प्रमुख अर्पित मिश्रा, अनुराग समदड़िया, तानवी वर्मा, जूही तावहाने ने किया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6