एसडीएम मेहनगर संत रंजन श्रीवास्तव ने कंपोजिट विद्यालय सरदार गंज को लिया गोद

एसडीएम मेहनगर संत रंजन श्रीवास्तव ने कंपोजिट विद्यालय सरदार गंज को लिया गोद

केएमबी दीपक सिंह

मेहनगर, आजमगढ़। कंपोजिट विद्यालय सरदार गंज को उप जिलाधिकारी मेहनगर संत रंजन श्रीवास्तव ने गोद लिया जिसका औचक निरीक्षण करने के लिए वह सरदार गंज कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे। एसडीएम मेहनगर ने शौचालय व दिव्यांग शौचालय, दिव्यांग रैंप का निरीक्षण किया, साथ ही साथ बच्चों की कक्षा में जाकर के बच्चों से बातें की और उनसे कुछ सवाल भी पूछे। निरीक्षण के दौरान उनको सारी चीजें ठीक-ठाक मिली। उन्होंने मिड डे मील का भी निरीक्षण किया और भोजन कर मिड-डे-मील का स्वाद भी लिया। इस दौरान एसडीएम ने बच्चों को कापी, पेंसिल, रबड़, कटर, टॉफी, चॉकलेट भी वितरित किए। कंपोजिट विद्यालय सरदार गंज में कुल 12 अध्यापक हैं जिनमें से 10 उपस्थित थे और दो अवकाश पर थे। उन्होंने गांव में कुछ लोगों से बात करके 20 डेक्स बेंच और एक वाटर कूलर की व्यवस्था भी की। विद्यालय कुल 486 छात्रों में से 286 छात्र उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال