आस्था हास्पिटल के सामने हुई टप्पेबाजी, रूपयों से भरा बैग ले उडा टप्पेबाज,

आस्था हास्पिटल के सामने हुई  टप्पेबाजी, रूपयों से भरा बैग ले उडा टप्पेबाज

केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर नगर कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर टप्पेबाजी की घटना हुई। इस बार वैखौफ टप्पेबाज बुजुर्ग का 17000 रुपए लेकर फरार हो गया। टप्पेबाज ने चौक के शाखा पीएनबी बैंक से निकाल कर घर जा रहे बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया। डीएम बगले के सामने से अपने झांसे में लेकर अपनी गाडी पर बैठाया और आस्था हास्पिटल के सामने वारदात को अंजाम दिया। टप्पेवाज ने जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ग्राम पिपरा पोस्ट मिश्रौली के साथ घटना को अंजाम दिया। नगर कोतवाली पुलिस मौके पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बुजुर्ग के साथ टप्पेबाजी की घटना शायं 4.30 की बताई जा रही है। घटना के संदर्भ में नगर कोतवाली पुलिस से वार्ता की गई तो पता चला कि बुजुर्ग जनार्दन प्रसाद पांडे के साथ टप्पेबाजी की घटना हुई है। इस संबंध में पीड़ित की तरफ से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है। अभी तक टप्पेबाज का कोई पता नहीं चल सका है। मामले में पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال