रामटेक पीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामी श्रीमन्त अजय भैया जी ने फेसबुक में साझा की अपनी कुशल क्षेम
छिंदवाड़ा। केदार नाथ धाम के पास एक हेलीकॉप्टर खराब मौसम में फस जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमे पायलट सहित 7 तीर्थ यात्रियो की असामयिक मृत्यु हो गई, मै भगवान श्री केदार नाथ जी से प्रार्थना करता हूं कि उन तीर्थ यात्रियों की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान कर दुःख संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मित्रो इस खराब मौसम में कई हेलीकॉप्टर फसे थे इन हेलीकॉप्टर में से एक हेलीकॉप्टर में परम पूज्य स्वामी रामटेक पीठाधीश्वर अजय भैया जी भी मौजूद थे जिसमें उनके साथ उनके साथी बैठे थे और देहरादून के लिए प्रस्थान किये थे जो सकुशल देहरादून पहुँच गए थे।
स्वामी परम पूज्य पीठाधीश्वर अजय भैया जी ने फेसबुक में किया था केदारनाथ से विदाई लेते हुए पोस्ट
मंगलवार की सुबह ही स्वामी जी ने किया था अपने फेसबुक अकाउंट में उनके परम शिष्य श्री पंकज जी से केदार नाथ से विदाई लेते हुई पोस्ट डाली थी। उसके कुछ समय पश्चात् एक अन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार शोशल मीडिया एवं मिडिया में प्रचारित हुआ था जिससे स्वामी जी के शुभ चिंतक चिंताग्रस्त हो गए थे एवं उनकी कुशल क्षेम जानने के लिए बार बार फोन पर कुशल क्षेम पूछ रहे थे। बुधवार की सुबह स्वामी जी ने फेसबुक में साझा की अपनी व अपने अन्य साथियों की कुशल क्षेम के बारे में जानकारी दी।केदारनाथ से 21 तारीख को छिंदवाड़ा लौटेंगे स्वामी जी। विदाई लेती हुई तस्वीर को स्वामी जी ने फेसबुक पर साझा की है।
Tags
विविध समाचार