फिजीशियन की कमी के चलते ओपीडी की कक्ष संख्या एक पर लगी रहती है मरीजों की लंबी कतार

फिजीशियन की कमी के चलते ओपीडी की कक्ष संख्या एक पर लगी रहती है मरीजों की लंबी कतार
केएमबी रूकसार अहमद

सुल्तानपुर। जिले में डेंगू मरीजों की निरंतर बढ़ती हुई संख्या स्वास्थ्य महकमे के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। तमाम प्रयासों के बाद भी डेंगू संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ डेंगू और मलेरिया का संक्रमण तो दूसरी तरफ जिला अस्पताल में फिजीशियन की कमी के चलते जिला चिकित्सालय मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान समय में जिला चिकित्सालय में कुल 3 फिजीशियन है, जिसके चलते ओपीडी कक्ष संख्या एक में बैठने वाले डॉक्टर अविनाश गुप्ता के यहां मरीजों का तांता लगा रहता है। 29 अक्टूबर 2022 ओपीडी कक्ष संख्या पांच में बैठने वाले डॉक्टर धीरेंद्र कुमार के छुट्टी पर होने के कारण मरीजों की भारी भीड़ डॉक्टर अविनाश गुप्ता के कक्ष के सामने देखने को मिली। इस संबंध में जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कौशल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या जितनी होनी चाहिए उतनी नहीं है। कक्ष संख्या एक में फिजीशियन डॉ अविनाश गुप्ता के बैठने के कारण कक्ष संख्या एक पर मरीजों की लंबी लंबी कतार दिखाई देती है। डॉ कौशल ने बताया कि इस समय डेंगू और मलेरिया का कहर जिले में चल रहा है। इस कारण भी जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ आ रही है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال