2

जिलाधिकारी द्वारा गोशाला में एक अतिरिक्त टीन शेड बनाने के दिये गये निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा गोशाला में एक अतिरिक्त टीन शेड बनाने के दिये गये निर्देश

केएमबी ऋतिक मिश्रा

सुलतानपुर 17 अक्टूबर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सोमवार को अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल डोमापुर, विकास खण्ड अखण्डनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित से गोवंशों के रख-रखाव व खान-पान का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। निरीक्षण के समय कुल 81 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 44 नर एवं 37 मादा हैं। निरीक्षण के दौरान पशुचिकित्सक उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान पाया कि मृत गोवंशों तथा दान करने वाले गोवंशों को दैनिक सत्यापन रजिस्टर पर अंकित नहीं किया जाता है। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि इनका अंकन जरूर किया जाय। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गोशाला की खाली पड़ी जगह पर निष्प्रयोज्य पाइपों को इकट्ठा कर एक अतिरिक्त टीन शेड बनवा लें। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि मृत होने वाले गोवंशों को गहरा गड्ढ़ा खोद कर दफन किया जाय तथा खान-पान एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान किया जाय। उन्होंने पशुचिकित्साधिकारी को दैनिक एवं निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6