2

मामा-मामी एवं उनके तीन बच्चे सहित पांच लोगों के हत्यारे पवन को मिली सजा-ए-मौत की सजा

मामा-मामी एवं उनके तीन बच्चे सहित पांच लोगों के हत्यारे पवन को मिली सजा-ए-मौत की सजा

केएमबी अजय कुमार पाल

अयोध्या। महज साढ़े तीन बीघा जमीन के लिए मामा-मामी और उनके तीन बच्चों को मार डालने के मामले में अभियुक्त पवन को न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई। हत्यारे पवन ने संपत्ति को हड़पने के चक्कर में 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दिया था। प्रभु श्रीराम की नगरी में रूह कंपा देने वाली घटना को पवन ने अंजाम दिया था। मामला जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर मिल्कीपुर तहसील में इनायतनगर थाना का है। थाना क्षेत्र के बरिया निसारु गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस की विवेचना में हत्या करने वाला और कोई नहीं, बल्कि भांजा ही निकला। हत्या के पीछे की वजह, महज साढ़े तीन बीघा जमीन बनी है। हत्यारे भांजे पवन ने पहले अपने मामा राकेश और मामी को मारा, फिर 4, 6 और 8 साल के उनके तीन बच्चों की भी गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के पीछे कारणों का पता चला कि पवन की मां अपने पिता की संपत्ति में हिस्सा चाहती थीं, लेकिन भाई राकेश और उसका परिवार राजी नहीं था। इसी वजह पवन परेशान था। मृतक राकेश कहार की बहन ससुराल में अनबन के चलते कई सालों से मायके में आकर रहती थीं। राकेश के पिता ने बेटी को भी अपनी संपत्ति से दो बीघा जमीन और घर में रहने की जगह दी थी। पिता की मौत के बाद बहन और उसका पति गांव की बाकी जमीनों में भी हिस्सा मांगने लगे। इसी को लेकर कई सालों से भाई-बहन के परिवार में विवाद चल रहा था। भाई बहन का परिवार एक ही छत के नीचे रहता था इसलिए दोनों परिवारों में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। इस हृदय विदारक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला जज अमित कुमार पांडे ने मामा मामी वह उनके 3 बच्चों सहित पांच लोगों की निर्मम हत्या के मामले में हत्यारे भांजे पवन कुमार को फांसी की सजा व वारदात में हत्यारे के साथ शामिल पत्नी और माता पिता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। हत्यारे पवन कुमार पर ₹50000 का अर्थदंड भी लगाया।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6