विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

जर्जर सड़कों के कारण सेमरी के पास स्थित टोल प्लाजा की वसूली बंद हो- सांसद मेनका गांधी

जर्जर सड़कों के कारण सेमरी के पास स्थित टोल प्लाजा की वसूली बंद हो- सांसद मेनका गांधी

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में 87 करोड़ लागत से बनने वाली 107 किलोमीटर लंबी 16 सड़कों की सौगात जनपदवासियों को दी है।जिसमें 9 सड़कें पीएमजीएसवाई व 7 सड़कें आरईएस विभाग द्वारा बनाई जाएगी।इस बीच सांसद ने टांडा-बांदा रोड पर सेमरी के पास बने टोल टैक्स वसूली पर अपनी नाराजगी जाहिर की।उन्होंने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग-128 के कटका बाजार से अकबरपुर तक का भाग अत्यन्त गड्ढा युक्त व क्षतिग्रस्त हो गया है। खराब सड़क के बावजूद टोल वसूला जा रहा है यह बेहद आपत्तिजनक है।उन्होंने बताया कि मैंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 16 अक्टूबर को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। उन्होंने नितिन गडकरी को लिखे पत्र में सेमरी बाजार के पूर्व केवटाही ग्राम में बने टोल द्वार पर तत्काल प्रभाव से टोल टैक्स की वसूली बंद करने और टूटी सड़कों के निर्माण करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद के साथ शहर विधायक विनोद सिंह व इसौली विधायक ताहिर खान मौजूद रहे। सांसद ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा शहर को सुंदर हरा-भरा व स्मार्ट बनाना मेरी प्राथमिताओं में हैं। उन्होंने कहा इसके अलावा मेरी नजर तीन-चार चीजों पर और है।उन्होंने कहा पहला चीज शहर की सड़कों के चौड़ीकरण का काम 1 दिसंबर तक पूरा हो, दूसरा कोतवाली के पीछे ठेले वालों के लिए बन रही मंडी में दुकान बनाने का काम जल्द से जल्द शुरू हो, तीसरा बस अड्डे को बाहर स्थापित कर वहां पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और चौथा निषाद मंडी का निर्माण भी तत्काल शुरू हो। पूर्व मंत्री व शहर विधायक विनोद सिंह ने अपने संबोधन में सांसद मेनका संजय गांधी की सराहना की और कहा जिले का कायाकल्प करने में आप कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं।उन्होंने कहा सांसद श्रीमती गांधी की विकास कार्यों में रुचि सुल्तानपुर की तरक्की में मील का पत्थर साबित हो रही है।मीडिया से मुखातिब सांसद श्रीमती गांधी ने दिल्ली में सुल्तानपुर के 10 किसानों के चयन पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा दस किसान क्या।यहां तो इतने काबिल किसान हैं छोटे-छोटे बीघों से सोना उगाते हैं। वही श्रीमती गांधी ने इब्राहिमपुर मामले पर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال