बीएमडब्ल्यू एवं कंटेनर की भिड़ंत में हुए सड़क हादसे में चार की दर्दनाक मौत
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 3 बजे के आसपास बीएमडब्ल्यू कार एवं कंटेनर जबरदस्त टक्कर में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबरदस्त टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे वहां का हृदय विदारक दृश्य देख हस्तप्रभ रह गए। स्थानीय निवासियों द्वारा इस हृदय विदारक सड़क दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हलियापुर थाना क्षेत्र मे बड़ा हादसा उस समय हुआ जब बीएमडब्ल्यू कार और कंटेनर की आपस में भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें सवार चार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बीते दिनों सड़क धंसने के कारण एक्साइड रोड बंद कर दिया गया था। वनवे होने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ। घटना हलियापुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 83•750 की बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
expr:data-identifier='data:post.id'