2

खराब मौसम के बाद भी पांडेय बाबा के मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

खराब मौसम के बाद भी पांडेय बाबा के मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

केएमबी कर्मराज द्विवेदी
सुल्तानपुर। झमाझम बारिश एवं खराब मौसम के बाद भी पांडे बाबा धाम पर श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं है। बारिस एवं तूफान  के बावजूद पांडे बाबा के ऐतिहासिक मेले में हजारों की संख्या में भक्तजन पहुंच रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि पांडे बाबा धाम पर जो भी व्यक्ति या भक्त आकर मत्था टेककर अपनी मुराद पूरी करने के लिए प्रार्थना एवं अनुनय विनय करता है उसकी मुराद पांडे बाबा निश्चित रूप से पूर्ण करते हैं। पांडे बाबा धाम पर आए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के अंदर पांडे बाबा धाम को लेकर किस कदर अटूट आस्था एवं विश्वास है। यही नहीं की केवल सुल्तानपुर जिले के लोग ही पांडे बाबा धाम पर आते हैं बल्कि मेले में आसपास के जिलों आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, बनारस आदि से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पांडे बाबा धाम पर लोगों द्वारा माथा टेका जाता है। बताते चलें कि यहां पर मेला सालों साल से लगता चल रहा है। लोगों का मानना है पांडे बाबा धाम पर जो मन्नतें लोग लेकर आते हैं बाबा उनकी मनोकामना को पूरी करते हैं। पांडे बाबा का नाम हरि मंगल पांडे था।श्रद्धालुओं द्वारा धान, माला, फूल,  कौड़िया आदि चढ़ाते हैं और धाम से प्रसाद के रूप में कौड़िया भी अपने घर ले जाते हैं।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6