निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष व युवजन सभा ने महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री मनाई जयंती
अमेठी। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष राम उदित यादव, नि० जिला महासचिव अरसद अहमद एडवोकेट के साथ नि० जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी व नि० जिला कोषाध्यक्ष जैनुल हसन के साथ पार्टी पदाधिकारियों ने महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई। नि० जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर अपने विचार व्यक्त व्यक्त करता हुए गांधी जी के उद्देश्यों को अपनाने तथा सत्य व अहिंसा के रास्तों पर चलने का अनुरोध किया। वही नि० कोषाध्यक्ष जैनुल हसन ने लाल बहादुर शास्त्री जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक भारतीय राजनेता थे तथा जिन्होंने 1964 से 1966 तक भारत के दूसरे प्रधान मंत्री और 1961 से भारत के छठे गृह मंत्री के रूप में कार्य किया। 1963 में उन्होंने गुजरात के आणंद के अमूल दूध सहकारी समिति का समर्थन करके राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड बनाकर श्वेत क्रांति को बढ़ावा दिया। नि० जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी के विचारों तथा जीवन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वह एक महान व्यक्ति के साथ-साथ भारतीय वकील थे तथा उपनिवेशवाद विरोधी राष्ट्रवादी और राजनीतिक नैतिकतावादी जिन्होंने ब्रिटिश शासन से भारत की स्वतंत्रता के लिए सफल अभियान का नेतृत्व करने के लिए अहिंसक प्रतिरोध को नियोजित किया। इस मौके पर पार्टी के अंजनी कुमार, मुकेश विश्वकर्मा, संदीप सोनकर, महेन्द्र सोनकर, मोहम्मद मोबीन आदि युवजन सभा पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर पार्टी के अंजनी कुमार, मुकेश विश्वकर्मा, संदीप सोनकर, महेन्द्र सोनकर, मोहम्मद मोबीन आदि युवजन सभा पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार