2

बिछुआ। स्थानांतरण पर सहायक आयुक्त एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दी गयी विदाई

स्थानांतरण पर सहायक आयुक्त एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दी गयी विदाई

केएमबी श्रावण कामड़े 


बिछुआ-सहायक आयुक्त एन एस वरकड़े जी,एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी नारायण सिंह परिहार जी को पुराने उत्कृष्ठ विद्यालय के प्रांगण में विकासखंड के सभी अधीक्षकों एवं स्टाफ के द्वारा उनके स्थानांतरण होने पर सामूहिक विदाई दी गयी,इस दौरान विकासखंड के सभी अधीक्षक एवं स्टाफ के शिक्षक गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे,
इसके उपरांत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सिंगारदीप में भी सहायक आयुक्त एन एस वरकड़े,एवं प्राचार्य रहे नारायण सिंह परिहार,को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित कर विदाई दी गयी,उक्त कार्यक्रम में सहायक आयुक्त एन एस वरकड़े,भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत (गोलु)नागरे,जनपद उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे,नारायण सिंह परिहार,बीईओ रमेश गांजरे,संस्था प्राचार्य मोहन सलामे,अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सोनी,सुनील देशमुख,नरेंद्र सिंह ठाकुर,अधीक्षिका गीता पहाड़े,पत्रकार सतीश डोंगरे,रजत वानखेड़े सहित स्टाफ के समस्त शिक्षकगण संस्था में अध्यनरत छात्र एवं छात्राये उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6